Skip to main content

बेर के लाभ



★बेर  वृक्ष के पत्तों का चूर्ण मल्ले के साथ पीने से अतिसार रोग ठीक हो जाता है ।★ बेर के पत्तों को पीसकर गर्म करके उसकी पुल्टिश बांधने से फोड़े - फुसी में लाभ होता है । ★ बेर वृक्ष के कोमल पत्ते व जीरा मिलाकर पानी में पीसकर उनकी ठंडाई ( भाँग ) बनाकर कपड़े से छानकर पीने से गर्मी के कारण रुका पेशाब खुलकर आता है ।
★ बेर के बीज को पानी में घिसकर दिन में 2 बार 1 - 2 बार लगाते रहने से नेत्र स्त्राव दूर हो जाता है ।
★ बेर वृक्ष की छाल और पत्तों का काढ़ा बनाकर छाछ में मिलाकर पशुओं को पिलाने से चेचक रोग ठीक हो जाता है ।
★ बेर वृक्ष की छाल का टुकड़ा मुँह में रखकर रस चूसते रहने से दबी आवाज खुल जाती है ।
★ बेर के बीज का गर्भ और पलाश ( ढाक ) के बीज समान मात्रा में मिलाकर आक के दूध में 6 घंटे तक खरल करके रुई के फाहे की बाती को भिगोकर बिच्छू के काटे स्थान पर लेप करने से बिच्छू के विष का प्रभाव दूर हो जाता है ।
★ताजे या सूखे 20 ग्राम चनाबेर 16 गुना पानी में उबालकर , एक चौथाई भाग शेष रहने पर कपड़े से छानकर थोड़ी - सी चीनी मिलाकर सेवन कराने से ज्वर की दाह , तृषा एवं व्याकुलता दूर होती है और पित्तज्वर , विषम ज्वर में लाभ होता है ।
★ बेर के पत्तों का क्वाथ बनाकर दिन में 2 - 3 बार कुल्ले करने से मुख पाक रोग ठीक हो जाता है ।
★ बेर वृक्ष की छाल का क्वाथ बनाकर कुल्ले करने से मसूढ़े मजबूत बनते हैं । और लार टपकना बंद हो जाता है ।★ बेर के पत्तों का रस भैंस के दूध के साथ सेवन करने से चेचक रोग ठीक हो  जाता है ।
★ बेर के पत्तों का कल्क 3 - 3 ग्राम , 1 - 1 ग्राम गुड़ मिलाकर सेवन करने से कुछ दिनों में चेचक रोग में लाभ होता है ।
★ बेर के कोमल पत्तों को कूटकर , पानी में मिलाकर घड़े में डालकर मथनी से बिलोकर आए झागों का शरीर पर लेप करने से सभी प्रकार के दर्द दूर होते हैं ।
★ बेर वृक्ष की छाल का चूर्ण 7 ग्राम गुड़ के साथ दिन में दो बार सुबह - शाम सेवन करने से श्वेत प्रदर , रक्त प्रदर में लाभ होता है ।
★ चनाबेर की छाल का चूर्ण गुड या शहद के साथ खाने से श्वेत प्रदर और रक्त | प्रदर रोग ठीक हो जाता है ।
★ बेर वृक्ष की छाल को बकरी के दूध में पीसकर शहद के साथ मिलाकर सेवन करने से अतिसार और रक्ततिसार रोग में लाभ होता है । बेर के मूल की छाल और तिल अलग - अलग पीसकर या बकरी का दूध बराबर मात्रा में मिलाकर सेवन करने पर अतिसार और रक्ततिसार रोग में लाभ होता है ।

Comments

Popular posts from this blog

कोरोना के खिलाफ ऐलान - ए - जंग(जनता कर्फ्यू) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया!

इन अस्पतालों में होगा कोरोना वायरस का इलाज सरकारी अस्पताल और नंबर -

7  दिन में 7 लेवल पूरे करके कमाए 3 करोड़ रुपये | Earned 3 crore rupees by completing 7 levels in 7 days |

आदत न बन जाए

नीबू रस के फायदे

पसीना आना समान्य बात

तीखेपन का प्राय मिर्च

फिटकरी

सेब के लाभ