Good News : उपचार के बाद 27 कोरोना मरीज हुए नेगेटिव! कोटा: कोरोना के बीच कोटा के लिए राहत की खबर भी आई है! कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि कोटा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेट जोन में सोमवार तक कोटा व झालावाड़ जिले के कुल 63 पॉजीटिव मरीज भर्ती हैं। इसमें 49 कोटा तथा झालावाड के 14 मरीज है। इनमें से 27 उपचार के दौरान ठीक हो गए! जिसमें से 11 मरीजों की दूसरी बार भी रिपोर्ट नेगेटिव आई! इसमें से 5 मरीज झालावाड़ के शामिल हैं! वहीं 16 मरीज की रिपोर्ट पहली बार में नेगेटिव आई हैं! जिसमें 8 झालावाड़ के शामिल हैं! कोटा में अब तक मिले कुल 50 रोगियों में से तेल घर के कोरोना बुजुर्ग मरीज की पहले मौत हो चुकी है! कोरोना पॉजीटिव घरों का कचरा अलग एकत्र होगा ! कोटा: नगर निगम के प्राधिकारी वासुदेव मालावत ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली और सफाई की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। प्राधिकारी ने निर्देश दिए कि कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजीटिव पाए गए घरों का कचरा पृथक रूप से संग्रहित किया जाएगा! उनका निस्तारण मेडिकल वेस्ट के संवेदक क...
in tarag.gq site you can get the best and top tips and triks,health realated informations,Jokes,news realated informations And Apps realated informations.