Skip to main content

सेब के लाभ

Related image

 सेब को आँच पर सेंककर , मसलकर पुल्टिश बनाकर रात में नेत्रों पर बांधने से कछ दिनों में आँखों का दर्द , भारीपन , दृष्टि मन्दता में लाभ होता है ।
 सेब को आँच पर सेंककर सेवन करने से पाचन क्रिया में लाभ . सेब के छोटे - छोटे टुकड़ों को काँच के बर्तन में चाँदनी । प्रात : काल एक माह सेवन करते रहने पर शरीर तन्दरुस्त होता है ।
 2 सेब का सेवन करते रहने पर हाई ब्लड प्रेशर ( उच्च रक्तचाप ) रोग ठीक हो जाता है ।
 सेब का रस मस्सों पर लगाते रहने से मस्से छोटे छोटे होकर गिर जाते हैं । सेब का सेवन करते रहने से यकृत रोगों में लाभ होता है । ज्वर में सेब का सेवन करने से ज्वर उतर जाता है ।
 मलेरिया ज्वर आने से पहले सेब का सेवन करने से लाभ होता है ।
 1 सेब को पीसकर लुगदी बनाकर चेहरे पर लगाकर 10 मिनट लगे रहने के बाद चेहरे को गर्म पानी से धोने से तैलीय त्वचा मुलायम बनती है ।
 भोजन से पहले छिलके सहित सेब का सेवन करने से मस्तिष्क की कमजोरी दूर होकर जुकाम ठीक हो जाता है ।
 सेब का मुरब्बा कुछ दिनों तक सेवन करते रहने से हृदय की दुर्बलता में लाभ होता है ।
 सेब का रस पानी में मिलाकर पीने से प्यास लगना कम हो जाता है ।
 जिन शिशुओं को दूध न पचता हो , दुग्धपान करते ही वमन और दस्त आते हों तब दूध को न पिलाकर थोड़े - थोड़े समय पर सेब का रस सेवन कराने से । वमन और दस्त बंद हो जाते हैं ।
 सेब का रस सेवन करते रहने से पुराने दस्तों में लाभ होता है ।
सेब का पूरा या छिलकों सहित सब का सेवन करने से पनी त ठीक हो जाते हैं ।
 के छिलके उतारकर छोटे - छोटे टुकड़ें करके दूध में उबालकर , आधा कप प्रति घंटे के अंतर से पिलाने पर गर्मी के कारण होने वाले दस्तों में लाभ होता है ।
 रात में 2 सेब सोते समय कुछ दिनों तक खाने से उदर कृमि मर जाते हैं । सेब का रस पीने के बाद गर्म पानी का सेवन करने से गैस बनना बंद हो जाता है ।
 मीठे सेबों का नियमित सेवन करते रहने पर सूखी खाँसी ठीक होती है ।
 भूखे पेट या भोजन के बाद छिलके सहित सेब का सेवन करने से कब्ज में । लाभ होता है ।
 सेब का रस और मुरब्बा का सेवन करते रहने पर कफ , खाँसी , यक्ष्मा , मानसिक रोग ठीक हो जाते हैं ।
 सेब का रस पीते रहने से आँतों के घावों में लाभ होता हैं । भोजन के 15 मिनट पहले 1 या 2 सेब बिना छिले खुब चबा - चबाकर खाने से स्मरण शक्ति बढ़ती है ।
 सेब खाकर या मुरब्बा खाकर सोने से अनिद्रा रोग दूर हो जाता है ।
सेब के 1 गिलास रस में स्वादानुसार मिश्री मिलाकर पीते रहने से कुछ दिनों ५ में भूख न लगने वाला रोग ठीक हो जाता है ।
 खट्टे सेब के रस में आटा गुंथकर रोटी बनाकर सेवन करते रहने पर लाभ होता है ।
 सेब का रस बार - बार सेवन करते रहने से या 1 - 1 पका सेब दिन में तीन बार सेवन करते रहने पर कुछ दिनों में मदिरापान छूट जाता हैं ।

Comments

  1. नमस्कार सर 👍👍👍👍👍
    ऐसे तो सेव पोषक तत्वों से भरपूर होती है कोई भी जाने अनजाने में भी सेव खा लें तो तो समझ लो अपने शरीर को बहुत फायदेमंद साबित होगा 👏👏👏👏👏
    ★★☆★☆★★★★★★★★★★★★

    दोस्तों यदि आप मेरे कॉमेंट पढ़ पाएं तो यही कहूंगा कि हम अपने जीवन में बहुत कुछ नहीं खाने वाले चीज खा लेते है जैसे गुटखा तंबाकू, सिगरेट, पान इन सबसे कोई फायदा नही है

    ★★★ इससे अच्छा एक सेव ही खाया करें ★★

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोरोना के खिलाफ ऐलान - ए - जंग(जनता कर्फ्यू) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया!

इन अस्पतालों में होगा कोरोना वायरस का इलाज सरकारी अस्पताल और नंबर -

7  दिन में 7 लेवल पूरे करके कमाए 3 करोड़ रुपये | Earned 3 crore rupees by completing 7 levels in 7 days |

आदत न बन जाए

नीबू रस के फायदे

पसीना आना समान्य बात

तीखेपन का प्राय मिर्च

फिटकरी

बेर के लाभ